Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

कौन ला रहा जांजगीर में जंगलराज !

$
0
0
त्वरित टिप्पणी
राजेश सिंह क्षत्री
mritak satish norge ke sharir par chot ke nishan
शनिवार को नरियरा के युवक सतीश नोरगे की मौत हो गई। परिजनों की माने तो मृतक किसी काम से बिजली विभाग गया था जहां से विवाद होने पर पुलिस वाले उसे पिटते हुए लेकर गए जहां से स्थिति बिगड़ने पर इलाज के लिए पामगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  मृतक सतीश नोरगे के शरीर पर दिख रहे चोट के निशान पुलिसिया आतंक की कहानी कहने के लिए पर्याप्त है, जिसने भी सतीश के शरीर पर चोट के निशान देखे वही सिहर उठा, यही वजह रही कि लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर शव को एसडीएम कार्यालय पामगढ़ के सामने चक्काजाम कर दिया जहां इन पंक्तियों के लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था। आईजी, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए थे। जांजगीर-चांपा जिले के लिए आज की यह दूसरी बड़ी सनसनीखेज खबर है, आज ही डभरा के एक युवक ने आरोप लगाया कि शराब ठेकेदार के मैनेजर प्रोफेसर सिंह ने उसे गोली से उड़ा देने की धमकी दी है, हालांकि सोशल मीडिया में आडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल उस घटना पर एफआईआर के निर्देश दे दिए। जिस तरह से जांजगीर-चांपा जिले की फितरत रही है उसे देखते हुए यह दोनों घटना अजीब सी है। आईजी विवेकानंद सिन्हां स्वयं इस जिले में पुलिस अधीक्षक की भूमिका का बखूबी सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं तथा वो इस जिले के रग रग से अच्छी तरह से वाकिफ है। पिछले कुछ समय से जांजगीर-चांपा जिले की फितरत बहुत ही तेज गति से बदली है, जिस जगह लोग ऊंची आवाज में बात करने से सहम जाते थे वहां के लोगों को अब लोग न केवल बंदूक से मारने की धमकी देने लगे हैं अपितु 6 माह के भीतर कई अवसरों पर बंदूक निकालकर दुःसाहस पूर्ण कार्यवाही कर भी चुके हैं, मामला चाहे अकलतरा का हो, बाराद्वार का या फिर जैजैपुर का। अब यहां भी बंदूके निकलने लगी है। जिले में पुलिस पर पिटाई करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। बरसो पहले खरौद में हुए कांति यादव के मामले से लेकर जैजैपुर क्षेत्र तक में कई अवसरों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं लेकिन पब्लिक के सामने दुःसाहस पूर्ण यह कहने का साहस कि हां उसे मैंने मारा है पहली बार इस मामले में देखने को मिला। मुलमुला के थाना प्रभारी युवा हैं, उसमें काफी जोश भरा हुआ है लेकिन भीड़ के साथ बात करने का सलीका अब भी उन्हें अपने वरिष्ठजनों से सिखना पड़ेगा। जिस प्रकार से गाहे बगाहे अब गोली की बातें होने लगी है, लोग पिस्तौल निकालने लगे हैं, उसे रोकना होगा। जांजगीर चांपा जिले में जंगलराज लाने की कोशिश चाहे जिस किसी की भी हो लेकिन इसे कदापि सफल होने नहीं दिया जा सकता। जिस प्रकार से युवक को गोली मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाट्सएप गु्रप पर ही थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया ऐसी ही तत्परता इस मामले में भी दिखानी होगी जिससे आमजनता के मन में न्याय की उम्मीद बाकि रहे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Latest Images

Trending Articles



Latest Images