प्रभारी मंत्री, सांसद, संसदीय सचिव सहित प्रमुख अतिथि रहे नदारद
जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसएक कांग्रेसी नेता के द्वारा बपौती बना दिए गए बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह के उद्घाटन समारोह को ग्रहण लग गया जब पुलिस हिरासत में युवक की मौत के आरोपों के चलते जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने तो इस कार्यक्रम से दूरी बनाई ही संसदीय सचिव सहित जिले के सभी 6 विधायकों सहित कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत अध्यक्ष तक इस कार्यक्रम से दूर रहे।
मुलमुला पुलिस के द्वारा एक युवक की पिटाई से हुई मौत के आरोपों का साया बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह में भी देखने को मिला। पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोपों के साये में हो रहे इस समारोह से जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल ने दूरी बना ली तथा वो कार्यक्रम में नहीं पंहुचे जिसके बाद प्रशासन को उम्मीद थी कि सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले के मुख्यआतिथ्य में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करा लिया जाएगा लेकिन उन्होंने भी बदले माहौल में कार्यक्रम में शामिल होना मुनासिब नहीं समझा। प्रभारी मंत्री की अनुपस्थिति तथा जिले में चल रहे माहौल को देखते हुए जिले के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी उद्घाटन समारोह में नजर नहीं आए। अंत में जैसे तैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महादेव प्रसाद पाण्डे को मुख्यअतिथि बनाते हुए कार्यक्रम का किसी तरह से उद्घाटन कराया गया वहीं गिनती के लोग ही इस अवसर के साक्षी बनने के लिए मौजूद रहे।
बारह में से दस अतिथि रहे नदारद
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह की इससे बड़ी दुर्गति और क्या हो सकती है कि इस कार्यक्रम में जिन 12 अतिथियों का नाम शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल किया गया था उसमें ऊपर के दस अतिथि कार्यक्रम में नहीं पंहुचे। प्रोटोकाल के अनुसार सबसे ऊपर प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र में प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल का नाम था जो कि बदले माहौल में कार्यक्रम से दूर रहे वहीं उसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में शामिल सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह जूदेव, जांजगीर चांपा विधायक मोतीलाल देंवागन, अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू, सक्ती विधायक खिलावन साहू, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्याव्यवसायी निगम के अध्यक्ष निर्मल सिन्हा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंस इस कार्यक्रम में शामिल ही नहीं हुए ऐसी स्थिति में जिले के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक भी इस कार्यक्रम से दूर रहे। आमंत्रित अतिथियों में नीचे के जो दो अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुए वो जांजगीर और चांपा के नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे तथा राजेश अग्रवाल रहे।
देवेश सिंह की बपौती बन गया है समारोह
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल मेमोरियल अकादमी जांजगीर के अध्यक्ष ठाकुर देवेश सिंह की ओर से आज एक लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र में इस आयोजन को लेकर फूल पेज का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी है, पूरा विज्ञापन देखने से ऐसा जान पड़ता है मानों पूरा कार्यक्रम ठाकुर देवेश कुमार सिंह के पैसे से आयोजित किया जा रहा है जबकि इस कार्यक्रम के आयोजक विगत कुछ वर्षो से जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ राज्य संस्कृति विभाग है तथा कार्यक्रम की तैयारियों से लेकर सभी कार्यक्रमों का खर्च भी वहीं उठा रहे हैं लेकिन फूल पेज के इस विज्ञापन में आयोजक जिला प्रशासन जांजगीर चांपा एवं छत्तीसगढ़ राज्य संस्कृति विभाग का कहीं पर भी उल्लेख नहीं है, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से प्रकाशित इस विज्ञापन के संबंध में संयंत्र के जवाबदार लोगों का कहना है कि आयोजन का शुभारंभ जब प्रारंभ के अवसरों में बैरिस्टर अकादमी के द्वारा किया गया तब से वो चंदे के रूप में उन्हें एक समाचार पत्र के विज्ञापन का बिल चुकाकर सहयोग करते हैं इससे साफ जाहिर है कि शासकीय आयोजन के साए में आज भी उनके द्वारा चंदाखोरी की जाती है वहीं पूरे कार्यक्रम में उनकी भूमिका इस तरह की रहती है मानो उनके बिना इस कार्यक्रम का पत्ता भी नहीं हिल सकता यही वजह है कि पिछले साल जिले के कलेक्टर ने उन्हें सबसे सामने जमकर फटकार लगाई थी वहीं एक बार फिर से वही नजारा देखने को मिला यही वजह रही कि लोगों का रूझान भी कार्यक्रम की ओर नजर नहीं आया।