Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

1 माह में पंचायत की मुस्कान ने अलेक्सा रैंक में लगाई 11007863 रैंक की छलांग

$
0
0
panchayat ki muskan ka mono
सिर्फ एक महीने के छोटे से समय में पंचायत की मुस्कानने रैंकिंग में 1 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा की लंबी छलांगलगाई है। उल्लेखनीय है कि हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के द्वारा पंचायत की मुस्कान के नाम से एक न्यूज वेबसाईटका भी संचालन विगत दो वर्षो से भी अधिक समय से किया जा रहा है। विश्व की सभी वेबसाईटों को रैंकिंग प्रदान करने वाली साईट अलेक्सा रैंकमें पंचायत की मुस्कानकी रैंकिंग काफी नीचे थी जिसके बाद उसके न्यूज कांटेंट में आवश्यक बदलाव किया गया। उस समय विगत 23 अगस्त 20104 को अलेक्सा रैंकिंग में पंचायत की मुस्कानकी रैंकिग 16239010 थी, लेकिन एक माह के अल्प समय में ही पंचायत की मुस्कानकी वैश्विक रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है। 24 सितंबर 2014 की सुबह अलेक्सा रैंकिंगमें पंचायत की मुस्कानकी रैंकिंग 5231147है। इस तरह से एक माह के अल्प समय में ही पंचायत की मुस्कान वेबसाईट की रैंकिंगमें 11007863रैंक का जबरदस्त सुधार हुआ। इस तरह से पंचायत की मुस्कान रैंकिंग में हर दिन 3 लाख से भी ज्यादा रैंक ऊपर चढ़ते गया है। पंचायत की मुस्कानके सीईओ राजेश सिंह क्षत्री का कहना है कि उनके अनुसार अभी भी पंचायत की मुस्कान के रैंकिंग में सुधार की उम्मीदे बनी हुई है तथा उनकी पहली कोशिश इस वर्ष के अंत तक पंचायत की मुस्कानकी वैश्विक रैंकिंग 1 लाख के भीतर लाने की है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Trending Articles