Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all 199 articles
Browse latest View live

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जाज्वल्य गौरव सम्मान: श्री श्रवण सिंह

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जाज्वल्य गौरव सम्मान:
श्री श्रवण सिंह
विगत लगभग 15 वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाते चले आ रहे हैं। गांव-गांव की मानस मंडलियों में पंहुचकर धार्मिक ग्रंथ का वितरण करते हैं वहीं लोगों को बुलाकर भी धार्मिक ग्रंथ बांटते हैं। विगत सात वर्षो से प्रतिवर्ष निर्धन कन्या की शादी का संपूर्ण खर्च उठाकर उनका विवाह संपन्न कराते हैं वहीं गरीबों को वस्त्र वितरण भी करते हैं। समाजसेवी संस्था लायंस क्लब जांजगीर-नैला में दो बार अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। 62 वर्षीय श्री श्रवण सिंह 2012 में नई दिल्ली में भारत गौरव रत्न से सम्मानित किए जा चुके हैं वहीं पर्यावरण के क्षेत्र में पुणे में भी सम्मानित किए जा चुके हैं। श्रवण सिंह को समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जाज्वल्य गौरव सम्मान 2017से सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जाज्वल्य गौरव सम्मान 2017 : विप्लव शिक्षण संस्थान जांजगीर

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जाज्वल्य गौरव सम्मान 2017 :
विप्लव शिक्षण संस्थान जांजगीर
14 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है, इस संस्था के मुखिया श्री दीपक यादव जी, श्री विकास मिश्रा जी, श्री अश्वनी राठौर जी है जिनके मार्गदर्शन में संस्था के सदस्य कार्य करते है। संस्था के ज्यादातर सदस्य अभी अध्यनरत है वहीं कुछ सदस्य शासकीय पद पर पदस्थ है तथा कुछ सदस्य नगर के व्यापारी वर्ग से भी आते है समाजसेवा के क्षेत्र में विप्लव शिक्षण संस्थान जो भी कार्य करती है उसकी राशि सभी सदस्यों द्वारा अपने जेब खर्चे की राशि से बचा कर की जाती है। संस्था के सदस्य खुशियों के पर्व दीपावली के अवसर पर किसी एक ग्राम को चिन्हांकित कर वहां के जरूरतमंद और नीचे तबके के बच्चों को मिठाई फटाके और उनके जरूरत की सामग्री प्रदान करते है। कंहाइबन्द के कुछ बच्चे संस्था की मदद से सरस्वती शिशु मंदिर नैला में अध्यनरत थे जिनकी पढ़ाई अब पूरी हो चुकी है। नवभारत के पत्रकार स्व.आशीष पाण्डेय जी की स्मृति में हर वर्ष किसी भी स्कूल में उनके जरूरत के अनुरूप उन्हें सहयोग प्रदान किया जाता है, इस वर्ष भी मड़वा के शासकीय विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर और पंखे दिए गए है साथ ही एक छात्र जिसकी सुनने की क्षमता नही है उसे श्रवणबधित यंत्र दिया गया है साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र मे कई अन्य कार्य भी संस्था के द्वारा किए जाते हैं। विप्लव शिक्षण संस्थान को समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जाज्वल्य गौरव सम्मान 2017से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्वच्छता सेवा सम्मान 2017 : चांपा सेवा संस्थान

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्वच्छता सेवा सम्मान 2017 :
चांपा सेवा संस्थान
चांपा सेवा संस्थान पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आया जब इसके 350 दिन पूर्ण होने पर संस्थान के जांबाजों ने स्वच्छता अभियान से प्रेरित हो बनारस जाकर कई दिनों तक गंगा घाट की सफाई की। हसदेव नदी के डोंगाघाट की सफाई के बाद हसदेव गंगा महाआरती की शुरूआत इनके ही प्रयासों का फल है। चांपा सेवा संस्थान के द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव, महा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, होली मिलन समारोह, आनंद मेला, एक शाम शहीदों के नाम, कोसमंदा स्वच्छता अभियान, जांजगीर स्वच्छता अभियान, कवर्धा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता संदेश मशाल रैली, नई दिल्ली स्वच्छता अभियान आदि कार्यो को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। चांपा सेवा संस्थान के संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा तथा अध्यक्ष मनोज मित्तल है वहीं वर्तमान में डेढ़ सौ से भी ज्यादा पुरूष और महिला इसके सदस्य हैं। संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक, चिकित्सा, पर्यावरण, यातायात जागरूकता, धर्म, स्वच्छता सहित कई क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया जाता है। ठंड बढ़ने के साथ ही सस्थान के सदस्य रेल्वे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोए हुएलोगों को बिना जगाए कंबल और गर्म कपड़े ओढ़ाकर वहां से चले आते हैं। चांपा सेवा संस्थान को स्वच्छता के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्वच्छता सेवा सम्मान 2017से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्रतिभा शिल्पी पुरस्कार 2017: श्री विजय पाण्डेय

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्रतिभा शिल्पी पुरस्कार 2017:
श्री विजय पाण्डेय
नवागढ़ ब्लाक के एक छोटे से गांव कुरियारी के विजय पाण्डेय विगत 12 वर्षो से कैरियर निर्माण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनके मार्गदर्शन से जांजगीर-चांपा जिले से लगभग 30 युवाओं का चयन राज्य प्रशासनिक सेवा के डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, लेखाधिकारी, नायब तहसीलदार पर पर हो चुका है वहीं पूरे राज्य में लगभग 100 छात्र चयनित होकर विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। समाजशास्त्र एवं लोक प्रशासन के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का लेखन इनके द्वारा किया गया है जिससे न केवल छत्तीसगढ़ अपितु उत्तरप्रदेश जैसे देश के अन्य राज्यों के बच्चे पढ़कर लाभ उठाते हैं। गृह जिला जांजगीर-चांपा के बच्चों के लिए विशेष अभिरूचि है। ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशकर उनका भविष्य बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए श्री विजय पाण्डेय को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्रतिभा शिल्पी पुरस्कार 2017से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जनचेतना सम्मान 2017: श्री दीनानाथ यादव

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जनचेतना सम्मान 2017: 
श्री दीनानाथ यादव

बासीन के 25 वर्षीय युवा दीनानाथ यादव वर्धा महाराष्ट्र में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्व विद्यालय में समाज कार्य में पीएचडी स्कालर हैं। लगभग पांच साल पहले युवा बनाम नशा विषय पर इन्होंने कार्य करना प्रारंभ किया। प्रतियोगिता दर्पण जैसे राष्ट्रीय पत्रिकाओं में लेखन के साथ 15 से ज्यादा संकलित पत्रों में शोधपत्र का प्रकाशन तथा 20 से ज्यादा राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय सेमिनारों में शामिल हो चुके हैैं। बाल अधिकार पर श्री दीनानाथ यादव लगातार कार्य कर रहे हैं वहीं लैंगिग अपराधों पर विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किए जाते हैं, इन्होंने क्षेत्र में सामाजिक बहिष्कार के शिकार लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई है, सामाजिक बहिष्कार जैसी कुप्रथा के विरूद्ध आवाज उठाते हुए आपसी सदभावना बढ़ाने का कार्य करने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जनचेतना सम्मान 2017से श्री दीनानाथ यादव को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कर्मवीर सम्मान 2017: श्री अर्जुन सिंह क्षत्री

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कर्मवीर सम्मान 2017:
श्री अर्जुन सिंह क्षत्री
विगत 20 वर्षो से कर्मचारी संगठनों से जुड़कर कर्मचारियों के हित में आवाज बुलंद करने वाले 47 वर्षीय अर्जुन सिंह क्षत्री कर्मचारी हित में नौ बार जेल जा चुके हैं। दो बार छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ में जिला में कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके श्री अर्जुन सिंह क्षत्री पिछले नौ साल से लगातार जिलाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं वहीं वर्तमान में जिलाध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश सचिव का दायित्व भी संभाल रहे हैं। श्री क्षत्री संगठन मे राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर भी पूर्णतः योगदान देते हैं। आंगनबाड़ी संघ, कोटवार संघ, आदि संघों के हित के लिए लगातार आवाज बुलंद करते आ रहे श्री अर्जुन सिंह क्षत्री को प्रेरक संघ को संगठित कर संघ बनाने और उसे छत्तीसगढ़ तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ से जोड़ने का पूरा श्रेय दिया जाता है वहीं अब मितानिन संघ को प्रदेश स्तर पर एकजुट कर उसे संघ के साथ जोड़ने की पहल की जा रही है। कर्मचारी हितों में लगातार अपनी आवाज बुलंद करने वाले श्री अर्जुन सिंह क्षत्री को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कर्मवीर सम्मान 2017से सम्मानित किया जाता है।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017: श्री मनहरण लाल राठौर

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017:
श्री मनहरण लाल राठौर
मूलतः खोखरा के रहने वाले श्री मनहरण लाल राठौर भले ही कम पढ़े लिखे हैं लेकिन समाज हित में मेडिकल के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए इन्होंने मृत्यु के बाद देहदान करने बाबत शपथपत्र भरा है। मृत्यु के बाद अपने देह को सिम्स बिलासपुर को सौंपे जाने के लिए उन्होंने अपने शिक्षक पुत्र संजय राठौर को अधिकृत किया है। मूलतः दर्जी का व्यवसाय करने वाले श्री मनहरणलाल राठौर को समाज हित में देहदान की शपथ लेने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कीओर से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017के लिए प्रदान किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017: श्री राजकिशोर धिरही

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017:
श्री राजकिशोर धिरही
अकलतरा ब्लाक के शासकीय हाईस्कूल पड़रिया में व्याख्याता पंचायत के पद पर पदस्थ श्री राजकिशोर धिरही को शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति विकास परिषद धमतरी की ओर से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। प्राचीन सिक्कों और डाक टिकटों का संग्रहण करने के शौकिन श्री राजकिशोर धिरही को समाजसेवा के साथ-साथ कविताएं लिखने एवं खेल में भी विशेष रूचि है। लोकहित में श्री राजकिशोर धिरही ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में मृत्यु उपरांत शरीर दान किए जाने का घोषणा पत्र भरा है तथा इस हेतु अपनी पत्नी श्रीमती सोनिया धिरही को अधिकृत किया है। समाज हित में देहदान की शपथ लेने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ओर से श्री राजकिशोर धिरही को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017प्रदान किया गया।


छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लोक साधना सम्मान 2017: श्रीमती लक्ष्मी करियारे

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लोक साधना सम्मान 2017:
श्रीमती लक्ष्मी करियारे
शिक्षिका, लोक गायिका और कवियित्री श्रीमती लक्ष्मी करियारे सांस्कृतिक लोक कला मंच सोनहा सुरता की अध्यक्ष एवं संयोजनकर्ता है वहीं अंतर्राष्ट्रीय संस्था बीइंग वूमेन (फलक) और अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था कवि कुंभ की प्रांतिय अध्यक्ष भी है। श्रीमती करियारे आल इंडिया ड्रामा डांस एंड म्यूजिक कांपिटिशन कटक उड़ीसा, देवभूमि देहरादून उत्तराखंड, राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव आगरा उत्तरप्रदेश, डालटेन गंज झारखंड, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी नई दिल्ली, आकाशवाणी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर सहित देशभर में अनेक मंचों पर अपनी प्रस्तुति देकर सम्मानित हो चुकी है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लोक कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लोक साधना सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस क्रीड़ारत्न सम्मान 2017: श्री निलेश तिवारी

$
0
0

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस क्रीड़ारत्न सम्मान 2017:
श्री निलेश तिवारी
तीन बार बास्केट बाल खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले जांजगीर के 29 वर्षीय निलेश तिवारी को सन 2002 में बास्केटबाल के क्षेत्र में उनकी असाधारण प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 2004 में बालदिवस के दिन राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बालदिवस के दिन जिन बच्चों को यह पुरस्कार मिला उसमें आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन की भूमिका अदा करने वाली श्रीनगर की बाल कलाकार जायरा वसीम भी शामिल रही है। श्री निलेश तिवारी सात बार बास्केटबाल में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। खेल के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए श्री निलेश तिवारी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस क्रीड़ारत्न सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस खेल साधक सम्मान 2017: श्री संतोष बंजारे

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस खेल साधक सम्मान 2017:
श्री संतोष बंजारे
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसाहीनाला में शिक्षक पंचायत के पद पर पदस्थ संतोष कुमार बंजारे राष्ट्रीय स्तर के विकलांग तैराक है एवं छत्तीसगढ़ को कयाक्रिग केईनोइनिन में कांस्य पदक दिला चुके हैं। जिला दिव्यांग तैराकी संघ का गठन कर जिले के समस्त दिव्यांगों को तैराकी प्रतियोेगिता का आयोजन कर जिला से राज्य, राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक खेल के क्षेत्र में तैयार करते हैं एवं शिक्षा में बढ़ावा देते हैं वहीं ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन कर सामान्य एवं दिव्यांगों को खेल का प्रशिक्षण देते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा श्री संतोष बंजारे को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस खेल साधक पुरस्कार 2017से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शिक्षादूत सम्मान 2017: सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति छत्तीसगढ़

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शिक्षादूत सम्मान 2017:
सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति छत्तीसगढ़
शिक्षा के क्षेत्र में जनजागृति लाने के लिए सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शिक्षादूत सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया। सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के द्वारा विशेषकर सूर्यवंशी समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा समाज को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है वहीं समाज के प्रतिभाओं को आगे लाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है। इनके द्वारा किए जाने वाले भव्य आयोजनों में मुख्यमंत्री सहित प्रदेश भर से सूर्यवंशी समाज के लोग शामिल होते रहे हैैं।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शिक्षादूत सम्मान 2017: श्री राजेश सूर्यवंशी

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शिक्षादूत सम्मान 2017: श्री राजेश सूर्यवंशी
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले अभावग्रस्त बच्चों को आधुनिक महानगरीय स्कूल के बच्चों को मिलने वाली शिक्षा के तर्ज पर तकनीकी के सहयोग से शिक्षा देने के उद्देश्य से नवागढ़ ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा अमोदा में डिजिटल क्लास रूम की स्थापना अपने स्वयं के व्यय से की गई है। वहीं विद्यालय में दो सौ से भी अधिक पौधे लगाकर उन्हें सफलतापूर्वक बड़ा किया गया है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में श्री राजेश सूर्यवंशी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शिक्षादूत सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017: श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017:
श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव
80 वर्षीय दादा नरेन्द्र श्रीवास्तव ने 19 वर्ष की आयु से ही कविताएं, गीत एवं कहानी लेखन प्रारंभ कर दिया था। नवभारत, युगधर्म, सन्मार्ग, नागपुर टाइम्स, पांचजन्य, सारथी जैसे समाचार पत्रों तथा धर्मयुक, साप्ताहिक हिन्दुस्तान, आदर्श, अक्षरा, अक्षरपर्व, सूत्र, आदि पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं प्रकाशित होते रही है। काव्यपाठ करते समय दादा श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव में आज भी युवावस्था की तरह ताजगी नजर आती है। आजीवन साहित्य सेवा करने वाले श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017से सम्मानित किया गया, उनकी अनुपस्थिति में साहित्यकार श्री ईश्वरी प्रसाद यादव ने यह सम्मान ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017: श्री विजय राठौर

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017:
श्री विजय राठौर
67 वर्षीय श्री विजय राठौर जी का गीत संग्रह अंजुरी भर धूप, प्यासी लहरें, स्मृतियों के दीप, दिन उजालों के, कुछ आंसू कुछ फूल प्रकाशित हो चुके हैं वहीं नवगीत संग्रह दर्द की अंतकर्था एवं खंड काव्य वैदेही तथा गजल संग्रह मेरा और तुम्हारा चांद, जैसी दुनिया वैसा हूं, सजल संग्रह चांद पर घर बना कर देखेंगे, कविता संग्रह ऐसे समय में, इत्यादि के पहले, यह जो मेरा नहीं है, हमें एक ईश्वर चाहिए, मुक्तक संग्रह रोशनी है तो रोशनी बांटो प्रकाशित हो चुका है वहीं श्री विजय राठौर ने मेरा और तुम्हारा चांद का पंजाबी अनुवाद किया है। देश के सभी साहित्यिक पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होते रही है, वहीं आकाशवाणी के रायपुर, छतरपुर, बालाघाट, बिलासपुर से रचनाओं का प्रसारण होते रहा है। आपको देश भर में अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017से श्री विजय राठौर को सम्मानित किया गया।


छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017: श्री ईश्वरी प्रसाद यादव

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान
2017: श्री ईश्वरी प्रसाद यादव
सेवा निवृत्त प्राचार्य एवं केशरी बीएड कालेज जांजगीर के संचालक श्री ईश्वरी यादव जी आजिवन साहित्य सेवा में जुटे रहे। मैं कविता हूं और निकष आपकी प्रकाशित रचनाएं हैं। युवा साहित्यकारों के लिए मार्गदर्शक और पथपदर्शक की भूमिका का निर्वाह करने वाले श्री ईश्वरी यादव को साहित्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस युवा साहित्य सम्मान 2017: श्री सुरेश पैगवार

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस युवा साहित्य सम्मान 2017:
श्री सुरेश पैगवार
युवा कवि श्री सुरेश पैगवार राष्ट्रीय कवि संगम जांजगीर-चांपा जिलाध्यक्ष है। दिग्गज कवियों की छत्रछाया में अपनी रचनाओं के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों में अपनी हास्य व्यंग्य रचनाओं के माध्यम से अल्प समय में ही अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस युवा साहित्य सम्मान 2017 से श्री सुरेश पैगवार को सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सार्थक सम्मान 2017: वाट्सएप ग्रुप रक्षक

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सार्थक सम्मान 2017:
वाट्सएप ग्रुप रक्षक
25 अगस्त 2016 में ग्रुप एडमिन श्री अवधेश सिंह के द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप रक्षक में सिर्फ और सिर्फ रक्तदान के संबंध में चर्चा की जाती है, गु्रप एडमिन श्री अवधेश सिंह स्वयं 32 बार रक्तदान कर चुके हैं वहीं ग्रुप के एक अन्य सदस्य श्री नवनीत राठौर जी साल में तीन बार रक्तदान करते हैं और अब तक 46 बार रक्तदान कर चुके हैं। वर्तमान में इस ग्रुप में 87 सदस्य जुड़े हुए हैं तथा अधिकांश सदस्य एकाधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग करने पर वाट्सएप ग्रुप रक्षक को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सार्थक सम्मान 2017से सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस विशेष सम्मान 2017: उड़ान आईएएस अकादमी रायपुर

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस विशेष सम्मान 2017:
उड़ान आईएएस अकादमी रायपुर
राज्य की सर्वश्रेष्ठ संस्था उड़ान आईएएस अकादमी रायपुर को कैरियर निर्माण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस विशेष सम्मान 2017से सम्मानित किया गया। उड़ान आईएएस अकादमी रायपुर के प्रमुख श्री अंकित अग्रवाल ने यह सम्मान ग्रहण किया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ठिठोली है, बुरा ना मानो होली है

$
0
0
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ठिठोली है,
बुरा ना मानो होली है
होली पर पार्टी की खबर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसके संपादक राजेश सिंह क्षत्री के जुबान पर जैसे ही आई जीएम रानी क्षत्री खर्चे को लेकर तिलमिलाई, मंद मंद मुस्कराते जेपी यादव ने कहा मैडम टेंशन मत लो सारा जुगाड़ हो जाएगा। अपने बीच जो दुल्हे राजा बैठे हैं बचकर किधर जाएगा। परमेश्वर यादव शादी की मिठाई एक माह पहले ही लेकर आ गए, अर्जुन गुरूजी से भंग जुगाड़कर विमल दुबे भी छा गए। पंकज यादव ने कहा भैया पकोड़ा तो मैं ही बनाऊंगा, रामबली ने कहा बनाए चाहे कोई भी परोसने तो मैं ही जाऊंगा। रामसनेही कश्यप मेहमानों की फेहरिस्त बनाने में जुटे रहे, सुमित पाण्डेय आगवानी के लिए गेट पर डटे रहे। विक्रम तिवारी दूध का पैकेट लेकर आ गए, जितेन्द्र तिवारी छन्नाटेदार भंग बनाकर छा गए, अमित दुबे ने कहा भैया गुलाबजामुन का खर्चा मेरा है, जयकरण बंजारे ने कहा पकौड़े और गुलाब जामुन में भी भांग मिला दो अभी तो अंधेरा है। राजेन्द्र रत्नाकर ने कहा पहले मैं चखकर देख लेता हूं सारे आइटम ठीक से तो बने हैं, शैलेन्द्र सिंह ने कहा मुझे भी कुछ खिला दो यार मेरे हाथ तो गुलाल से सने हैं।
             पार्टी में डा. रमन सिंह वीणा भाभी को साथ लेकर आए, अजीत जोगी के बगल में खड़ी रेणु भी मुस्काए। टीएस बाबा के साथ भूपेश बघेल की जोड़ी जंच रही थी, प्रेमप्रकाश पाण्डेय को देख कोने में खड़ी सरोज पाण्डेय हंस रही थी। बृजमोहन अग्रवाल शिवरतन शर्मा को साथ धरे थे, राजेश मूणत अकेले ही पार्टी में आने पर अड़े थे। अजय चन्द्राकर का ठाठ ही निराला था, अमर अग्रवाल के हाथों में पकौड़े और दूध का प्याला था। केदार कश्यप परंपरागत आदिवासी वेषभूषा में छाए हुए थे, पुन्नूलाल मोहले सफेद धोती कुरता पहन आए हुए थे। श्रीमती रमशीला साहू के साथ महिलाओं की फौज बड़ी थी, रामसेवक पैकरा के आगे-पीछे पुलिस खड़ी थी। दयालदास बघेल आते ही कुर्सी में धंस गए थे, महेश गागड़ा थोड़ी देर से  पंहुचे बताया जाम में फंस गए थे। गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभा की कार्यवाही में तो प्रमोद दुबे निगम के कामों में खोए हुए थे, सत्यनारायण शर्मा, डा. चरण दास महंत, धनेन्द्र साहू, मोतीलाल देंवागन, चुन्नीलाल साहू, बृहस्पत सिंह, अमरजीत भगत, उमेश पटेल, श्यामलाल कंवर, जयसिंह अग्रवाल, रामदयाल उइके, अरूण वोरा, कवासी लखमा की एक अलग ही टोली थी तो वहीं दूसरी ओर रमेश बैस, कमला देवी पाटले, लखन साहू, भैयालाल राजवाड़े, सुनीति राठिया, लखन देवांगन, राजू सिंह क्षत्री, डा. खिलावन साहू, युद्धवीर सिंह जूदेव, अंबेश जांगड़े, देवजी भाई पटेल, श्रीचंद सुंदरानी, लाभचंद बाफना की अपनी दूसरी टोली थी। अमित जोगी को ऋचा के साथ-साथ आरके राय और सियाराम कौशिक का भी साथ मिला था। केशव चन्द्रा को विमल चोपड़ा का हाथ मिला था। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसकी होली की पार्टी थी, सब एक दूसरे पर रंग गुलाल लगा रहे थे, किसी ने दूध से भरा गिलास थामा तो किसी ने पकौड़े के साथ गुजिया और गुलाब जामुन का मजा लिया।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में कार्यकारी संपादक का पद बचाए रखना


भंग ने अपना रंग दिखाया हुआ था, सीमए पर भी भंग का नशा छाया हुआ था। चेहरे पर थी फीकी मुस्कान जो सवाल कर रहे थे, नगाड़े के साथ थिरकते कदम बवाल कर रहे थे। हमने सीएम से कहा, सीएम साहब आपके पार्टी में आने से हमारा मान बढ़ता है, टेसू तो खिले खिले नजर आ रहे हैं पर क्यों ये कमल सा चेहरा मुरछाया जान पड़ता है। डॉक्टर साहब बोले, ठाकुर आप तो हमारे सगा समाज से हो आपसे क्या छिपाना, राजनीति का टेंशन मन के राजा को गरीब बना दे रहा है, चौथी पारी का टेंशन एक डॉक्टर को भी मरीज बना दे रहा है। अमित शाह पैंसठ प्लस पर अड़े हैं तो कुर्सी खिंचने अपनी ही पार्टी के साथी साथ खड़े हैं। शिक्षाकर्मियों को संविलियन नहीं कर पा रहा हूं इसलिए वो रूठे हैं, आंगनबाड़ी वालों का मानदेय पांच सौ और हजार रूपए बढ़ा दिया तब भी वो रूठे हैं। कैबिनेट में प्रेमप्रकाश, बृजमोहन और अजय चन्द्राकर की तिकड़ी मुंह खोलने नहीं दे रही तो दिल्ली में बैठे मोदी कुछ बोलने नहीं दे रहे। सरोज सीएम का ताज छिनने आतुर है तो अजीत जोगी भी राजनांदगांव तक घुस आए हैं। 14 साल में जिस-जिस का बनाया वो भुलाने में लगे हैं तो जिनका छूट गया वो पानी पी-पीकर कोस रहे हैं। अब कैसे समझाऊं, धान का बोनस और शिक्षा यदि जरूरी है तो बजट जुटाने शराब बेचना भी तो हमारी मजबूरी है। चौदह साल सीएम रहकर भी लगता है कि राजनीति नहीं सीख पाया हूं, इसलिए दूसरों पर नहीं अपने आप पर ही तिलमिलाया हूं। मिशन 2018 में सीएम पद बच जाए आप भी ये दुवा करना, चली जाए तो भी कोई गम नहीं बस छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसमें कार्यकारी संपादक का पद हमारे लिए बचाए रखना।

एक भूपेश ही तो है जो सबसे हंसकर गले मिला है


हम सीएम से बतिया ही रहे थे कि भूपेश बघेल चिल्लाए संपादक महोदय इधर तो आइए, हम भी आपके मेहमान हैं थोड़ा हमारे साथ भी हंसिए, बतियाइए। हमने पूछा बघेल जी कमल तो उनके पास है पर चेहरा आपका खिला है, क्या किसी खजाने की चाबी आपको मिला है। भूपेश ने कहा मिला नहीं है ठाकुर साहब मिलने वाला है, चौदह साल का वनवास अब समाप्त होने वाला है। जनता में कांग्रेस को लेकर उत्साह है तो राहुल का पंजा मेरे साथ है। जनहितैषी भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाएगी और कांग्रेस के सत्ता में आने पर पार्टी सीएम का ताज मेरे सिर पर पहनाएगी। जोगी रूपी कांटा पार्टी से निकल गया है और जो पार्टी में है उन सबसे मेरी यारी है, सिंहदेव, महंत तो अपने है, चूं-चा करे भी तो उन पर हम भारी हैं। इसलिए तो मेरा चेहरा खिला है, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसकी होली पार्टी में एक भूपेश बघेल ही तो है जो सबसे हंसकर गले मिला है।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को शासन का मुखपत्र बनाऊंगा


भूपेश से मिलकर हम अजीत जोगी के पास पंहुचे और धीरे से कहा लगता है पार्टी को लेकर अभी भी घर में जंग जारी है, आपके गुलाबी रंग पर रेणु भाभी का पंजा भारी है। जोगी ने कहा ठाकुर धीरे कहो, हम तुमसे क्या छिपायेंगे, अपनी हर मजबूरी तुम्हें आज बताऐंगे। कांग्रेस में थे तो राहुल नहीं सुनते थे, अपनी खुद की पार्टी बना ली तो रेणु नहीं सुनती है। युवा अमित अपनी अलग खिचड़ी पकाता है, उत्साह में ना जाने क्या क्या कह जाता है। हमारी चले तो हम राजनांदगांव में रमन को हरा दें पर डर लगता है हमारा पैतरा अजमा कोई हमें ही न निपटा दे। किसान घर का हूं जमकर मेहनत करता हूं, अपनी पर उतर आया तो किसी के बाप से नहीं डरता हूं। घर की डाक्टरनी के आगे भले ही हम ढेर हैं लेकिन जनता की नजरों में आज भी सवा शेर हैं, जनता के आशिर्वाद से नया इतिहास बनायेंगे, देख लेना 2018 में सरकार हम ही बनायेंगे। हमको सीएम बन जाने दो हम अपना फर्ज निभायेंगे, सीएम बन गए तो छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसको शासन का मुखपत्र बनायेंगे।

हम तो चरण अलबेले हैं


जोगी से छूटे तो बड़े दाऊ ने दी आवाज, कहा ठाकुर थोड़ी हमारी भी सुन लो हमारा घर ही है तुम्हारे घर के सबसे पास। हमने कहा महंत जी आप तो थोड़ा मुस्कुराइए, गले मिलिए और चेहरे पर गुलाल लगाइए। डा. महंत ने कहा हमारी मुस्कुराहट तो पिछले चुनाव में जनता के रूख देखकर ही झड़ गए, अब भूपेश को देखो हमारे जिले में ही हमसे पहले पदयात्रा कर गए। हम अविभाजित मध्यप्रदेश में दिग्गी सरकार में नंबर दो पर रहे इसलिए वरिष्ठता में हम सब पर भारी है, सीएम बनने विधानसभा चुनाव लडऩे की अपनी पूरी तैयारी है। भूपेश अब राजनीति सिखने लगा है, राहुल पर हमारा असर दिखने लगा है। इस बार की होली फिर से खुशहाली लेकर आई है तभी तो पार्टी में राहुल जी ने हमारी कद बढ़ाई है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तो हमारे जिले का है हमारा प्यार है, सत्ता में आने दो सबसे कह देंगे यही तो हमारा यार है। हर खुशी साथ में बांटी हमने हर गम साथ में झेले हैं, जनता के दिलों में राज हमारा हम तो चरण अलबेले हैं।
Viewing all 199 articles
Browse latest View live