Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

आपरेशन के बाद अनिल ने रायपुर में, राहुल ने जांजगीर में तो उमेश ने सेमरा में केक काट मनाया जश्न

$
0
0

ऐसा प्यार कहां:अपनों के प्यार से अभिभूत हुआ छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार

Dainik Chhattisgarh Express Me Prakashit News

जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसटीम की एक वर्ष के कठिनतम परिश्रम का नतीजा उसके पहले स्थापना दिवस के अवसर पर पाठकों और शुभचिंतकों के असिमित प्यार के रूप में सामने आया। अलग-अलग आपरेशनों के बाद अस्वस्थ्य अनिल तंबोली ने रायपुर अस्पताल में, राहुल सिंह ठाकुर ने जांजगीर में तो उमेश यादव ने सेमरा में केक काटकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के प्रथम स्थापना दिवस के जश्न में भाग लिया।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसको अपने पहले स्थापना दिवस के अवसर पर जिस तरह से उसके पाठकों और शुभचिंतकों का प्यार मिला उससे छत्तीसढ़ एक्सप्रेस की पूरी टीम भाव विभोर हो उठी, कई अवसर तो ऐसे आए जब पाठकों से मिले असीम प्यार से टीम के सदस्यों की आंखें खुशियों से छलक पड़ी। शुभचिंतकों के प्यार सीधे दिल की गहराइयों तक उतरते चले गए। ईटीव्ही के जांजगीर-चांपा संवाददाता अनिल तंबोली का रायपुर में आपरेशन के बाद छुट्टी भी नहीं हुई थी कि उन्हें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसके प्रथम स्थापना दिवस की जानकारी हुई। अनिल ने रायपुर में अस्पताल में ही अपने बेड पर केक का इंतजाम कराया और केक काटकरछत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के प्रथम स्थापना दिवस के जश्न में शामिल हुए जिसके बाद अनिल ने  सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि आज एक सितंबर को एक भी ग्रुप ऐसा नहीं है जिसमें छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसको बधाई देने का सिलसिला ना चल रहा हो, बधाई का ये सिलसिला साल दर साल चलते रहना चाहिए इसी कामना के साथ मैंने भी केक काटा और राजेश भाई की खुशियों को सेलिब्रेट किया। राहुल सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के अभिन्न अंग रहे हैं तथा सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद अभी भी उनका इलाज चल रहा है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसके प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने परिवार तथा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस टीम के अन्य सदस्यांे की उपस्थिति में केक काटकर इस जश्न को सेलिब्रेट किया वहीं जश्न के इस मौके पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कार्यालय में उपस्थित नहीं रह पाने के गम को घर मे ही केक काटकर कुछ हद तक कम किया। प्रयास युवा मंच के अध्यक्ष उमेश यादव जश्न में शामिल होने के लिए जांजगीर आना चाहते थे लेकिन आपरेशन के बाद की कमजोरी के चलते उनका जांजगीर आना संभव नहीं हो पाया ऐसी स्थिति में उन्होंने सेमरा में ही प्रयास युवा मंच के अन्य सदस्यों के साथ जश्न मनाने का फैसला किया तथा जश्न मनाने के लिए प्रयास युवा मंच के सदस्यों को केक लेकर अपने घर बुलाया तथा प्रयास युवा मंच के सदस्यों के साथ उन्होंने खुशी के मौके को साझा किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Latest Images

Trending Articles



Latest Images