Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

अद्भूत, अकथनीय, अकल्पनीय, सीधे दिल की गइराइयों तक उतरते चला गया पाठकों का प्यार

$
0
0

स्थापना दिवस पर दिन भर घनघनाते रहे टीम सदस्यों के मोबाइल, हाथ मिलाकर, गले मिलकर और सोशल मीडिया पर लोगों ने दी बधाई


जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसके प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर टीम के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन सुबह से ही घनघनाते रहे। जो भी सामने नजर आया उन्होंने बधाई देने के लिए या तो हाथ आगे बढ़ाया या फिर सीधे गले से लगा लिया। इस अवसर पर लोगों का प्यार जिस कदर टीम के सभी सदस्यों को प्राप्त हुआ वह अपने आप में अद्भुत, अकथनीय और अकल्पनीय है। लोंगो से मिला यह प्यार और अपनापन सीधे-सीधे सदस्यों के दिल पर उतरते चले गए। सुबह से फिल्ड में घुम रहे सभी सदस्यों को सपरिवार शाम को सात बजे आफिस पंहुचने की हिदायत थी। शाम को सात बजे तक लोगों के प्यार को समेटते हुए सदस्य किसी तरह आफिस पंहुचने की कोशिश करते रहे, सभी सदस्यांे के आफिस पंहुचते-पंहुचते रात्रि के पौने आठ बज गए। जिसके बाद आफिस स्टाफ और बेहद ही निजि शुभचिंतकों की उपस्थिति में केक काटने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। सबसे पहले बच्चों के द्वारा केक काटा गया जिसके बाद उपस्थित सभी आफिस स्टाफ और शुभचिंतकों की गृहणियों के द्वारा केक काटा गया जिसके बाद पुरूष सदस्यों की उपस्थिति में केक काटा गया। दिन भर की भाग-दौड़ से थके हुए टीम स्टाफ एवं शुभचिंतक केक काटने के बाद लालू स्वीट्स पंहुचे जहां एक साथ भोजन किए इस बीच सोशल मीडिया से लगातार चांपा सहित अन्य हिस्सों में भी रात्रि में केक काटने की जानकारी सदस्यों को मिलती रही। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर सौ से अधिक स्थानों पर केक काटने की जानकारी प्राप्त हो चुकी है। अभी भी इक्का दुक्का स्थानों से केक काटकर खुशियां मनाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। जिस तरह से लोग छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसके प्रथम स्थापना दिवस के जश्न में शामिल हुए उससे अब इस परिवार की जवाबदारी भी पहले से कई गुना ज्यादा हो गई है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसपरिवार नई चुनौतियों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश जारी रखेगी।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के प्रथम स्थापना दिवस के जश्न में
बड़ी संख्या में नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी भाग लिया

सेमरा में केक काटते हुए प्रयास युवा मंच के सदस्य।

राकेश वस्त्रालय नेताजी चैक जांजगीर में केक काटकर खुशियां मनाते लोग।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कार्यालय में केक काटकर जश्न मनाते लोग।

संभागीय कार्यालय बिलासपुर में मनाया गया जश्न।

विद्यानगर बिलासपुर में जश्न मनाकर खुशियों का इजहार करते लोग।

रायपुर में जश्न मनाते क्षत्रिय परिवार।

जिला पंचायत में केक काटते अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंस।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कार्यालय में जश्न मनाते शुभचिंतक।

सिटी बस में केक काटकर यात्री हुए जश्न में शामिल।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की खुशियों में शामिल स्कूली बच्चे।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की खुशियों में शामिल Mitragan

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की खुशियों में शामिल Stof aur Mitragan

Narmada Bhosale aur sathi

sanjay sharma, upendra tiwari, bodhiram sahu and other

रायपुर में जश्न मनाते क्षत्रिय परिवार।

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर
 नेताजी चैक जांजगीर में विकास साव व उनके साथीगण रजा टेलरिंग के
 फिरोज खान, जैन इलेक्ट्रॉनिक के अमित जैन, मुकेश डेयरी, लक्ष्मी टॉयर,
 तहलका समोसा सेंटर और अन्य साथी गण



Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Latest Images

Trending Articles



Latest Images