हर एक फ्रेंड जरूरी होता है
जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस![]() |
friendship day |
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सबसे कम दामों में खरीदे पेज
अगस्त का पहला संडे अर्थात आज 07 अगस्त को नगर में धूमधाम से फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। गिफ्ट गैलरियां फ्रेंडशिप-डे की थीम में नजर आईं। शनिवार को युवाओं की गिफ्ट गैलरियों पर भीड़ लगी रही। दुकानों पर तरह-तरह के फ्रेंडशिप बैंड युवाओं को लुभाते रहे। जर्किन से जड़े ब्रासलेट भी पसंद किए गए। दोस्ती में और मिठास घोलने के लिए युवाओं ने अपने दोस्तों की पसंद को देखते हुए उपहार भी खरीदे। द ग्रेट फ्रेंड्स जैसे शब्दों से लिखे हुए उपहार युवाओं की विशेष पसंद रहे। कॉफी मग, कैंडल स्टैंड, कुटेशन, चॉकलेट पैक आदि को भी युवाओं ने उपहार के रूप में खरीदा। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि अधिकांशतः युवा फ्रेंडशिप बैंड ही खरीदते हैं। कुछ युवा खास दोस्तों के लिए उपहार खरीदना भी जरूरी समझते हैं।
इसे भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी ( Franchise ) लेकर बने दैनिक समाचार पत्र के मालिक
बाजार में आई फेंडशिप बैंड
![]() |
friendship day shoping |
इसे भी पढ़ें: लाखों कमाए पत्रकार पेज खरीदकर
चॉकलेट है सभी की पसंद
इस मौके के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक चॉकलेट उपलब्ध हैं। यह युवाओं की पहली पसंद भी है। चॉकलेट आकर्षक गिफ्ट पैक के साथ ही अलग-अलग फ्लेवर के साथ दोस्ती के मिठास घोलने को तैयार है।बेल्ट व ब्रेसलेट खास
फ्रेंडशिप डे के लिए फ्रैंडशिप बैंड के बिना सब अधूरा है। इसके लिए बाजार में फ्रेंड फॉर एवर लिखा हुआ बैल्ट व बैंड आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अनेक रंगों में रंगी फ्रेंडशिप रिंग, मोतियों का बना बैल्ट और ब्रेसलेट की मांग बनी हुई है। ये बैल्ट 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक में उपलब्ध हैं।इसे भी पढ़ें: पत्रकारिता में योग्यता ही सब कुछ नहीं होता
कुछ-कुछ होता है फिल्म से बढ़ा था क्रेज
शाहरुख खान की फिल्म कुछ-कुछ होता है रिलीज होने के बाद फ्रेंडशिप-डे का युवाओं में क्रेज बढ़ा। तभी से युवा फ्रेंडशिप बैंड एवं उपहार देने को तवज्जो देने लगे। बड़े शहरों से होते हुए फें्रडशिप का चलन अपने शहर तक भी पंहुच गया।सोशल मीडिया पर चल रहे चली शायरी
दोस्तों की कमी को पहचाननते हैं हम, दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम!आप जैसे दोस्तों का सहारा है तभी हंसकर जीना जानते हैं हम!!
दोस्ती जिंदगी में रोशनी कर देती है। हर खुशी को दोगुनी कर देती है।
कभी झूम के बरसती है बंजर दिल पे! कभी अमावस को चांदनी कर देती है