Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सबसे कम दामों में खरीदे पेज

$
0
0


हमारे देश में पत्रकारों की एक बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है वहीं जिन पत्रकारों को अपने संस्थान से वेतन का भुगतान होता है उससे कई गुना ज्यादा देश में ऐसे पत्रकार है जिन्हें समाचार के एवज में कुछ नहीं मिलता वहीं विज्ञापन लाने पर उन्हें कमीशन दिया जाता है। बड़े अखबारों में कमीशन की राशि भी विज्ञापन का महज दस से पन्द्रह गुना होता है ऐसी स्थिति में पत्रकारों को काफी कम राशि प्राप्त होती है। ऐसे पत्रकार चाहे तो पन्द्रह अगस्त जैसे पर्व में पेज खरीदकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पत्रकारिता में योग्यता ही सब कुछ नहीं होता

कैसे खरीदे जाते हैं पेज

समाचार पत्र में पेज खरीदे जाने का प्रचलन पिछले कुछ वर्षो में काफी बढ़ा है। आजकल लगभग अधिकांश अखबार अपने पत्रकारों को पेज बेचते हैं ऐसे में पत्रकार एवं अखबार दोनों को फायदा होता है। दरअसल सामान्य रूप से विज्ञापन लगाने में अखबार द्वारा निर्धारित दर पर विज्ञापन का भुगतान पत्रकारों को करना होता है, अधिकांश विज्ञापन बैलेंस में लगवाया जाता है जिसका भुगतान अखबार की पालिसी के अनुसार एक माह से तीन माह तक में करने होते हैं वहीं पेज खरीदने पर अखबार में नगद भुगतान कर सुविधा अनुसार एक या उससे ज्यादा पेज संवाददाता चाहे तो निश्चित राशि देकर बुक करवा सकता है। कोई अखबार अपने संवाददाताओं को कितनी राशि में पेज देता है यह उनके ऊपर निर्भर करता है लेकिन सामान्य रूप से पन्द्रह हजार रूपए से प्रति पेज बुक होना प्रारंभ हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: फ्रेंचाइजी ( Franchise ) लेकर बने दैनिक समाचार पत्र के मालिक 

संवाददाता चाहे तो उतनी राशि देकर संबंधित अखबार में पेज खरीद सकता है। दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भी इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को पेज उपलब्ध करवा रहा है जिसकी राशि बाकि अखबारों से काफी कम है। दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक से उनके मोबाइल नं. 7489405373 में संपर्क कर संबंधित व्यक्ति पेज ले सकता है।

इसे भी पढ़ें: लाखों कमाए पत्रकार पेज खरीदकर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Latest Images

Trending Articles



Latest Images