Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

अवसर का भरपूर उपयोग करें

$
0
0
अवसर का भरपूर उपयोग करें
हम में से अधिकांश की यह आदत रहती है कि हम अपने कार्य से तो असंतुष्ट रहते हैं वहीं अपने आस-पास के लोगों को देखते हुए उनकी उलाहना करते हुए कहते हैं कि हम उसके स्थान पर रहते तो ऐसा कर देते, वैसा कर देते। पत्रकारिता से जुड़े मेरे एक मित्र अक्सर अपने बैनर से असंतुष्ट रहते हैं तथा दूसरे बैनर को सर्वश्रेष्ठ बताते रहते हैं जबकि अनेक उदाहरण देते हुए मैंने उन्हें कई बार समझाया है कि प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया में कोई भी बैनर छोटा या बड़ा नहीं रहता है।

इसे भी पढ़े: लाखों कमाए पत्रकार पेज खरीदकर

किसी जमाने में जब मैं मासिक पत्रिका आधी रात का रिपोर्टर का पत्रकार हुआ करता था मेरी तब कि बातें सहारा समय में रिपोर्टर के काम पर भारी साबित हुआ है वहीं सहारा समय के जांजगीर-चांपा ब्यूरो के रूप में जितने लोग मुझे जानते या पहचानते थे उससे ज्यादा लोग मुझे मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान के संपादक के रूप में जानते थे। सहारा समय इलेक्ट्रानिक मीडिया होने की वजह से उसमें किसी भी समाचार में विजुअल और बाइट की बंदिशे होती थी वहीं प्रिंट मीडिया में हम पुख्ता जानकारी के आधार पर समाचार का प्रकाशन कर सकते हैं। जिस समय पंचायत की मुस्कान का वेब पोर्टल हम लोग चला रहे थे उस समय रेल्वे से जुड़ा एक समाचार भारतीय रेल इतिहास की सबसे बड़ी चोरी पंचायत की मुस्कान वेब पोर्टल पर मैंने डाला था तब सहारा समय के हेड आफिस से इस समाचार को बनाने के लिए कहा गया था तब उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि पंचायत की मुस्कान मेरा ही वेब पोर्टल था।

इसे भी पढ़े: फ्रेंचाइजी ( Franchise ) लेकर बने दैनिक समाचार पत्र के मालिक

कहने का आशय यह है कि हम जहां भी रहे वहां अच्छे से कार्य करें। हम अगर अपने काम के प्रति इमानदार रहेंगे तथा पूरी लगन और मेहनत से कार्य करेंगे तो उसका परिणाम जरूर सामने आएगा। सहारा समय से इस्तीफा देकर दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्रारंभ करने का हमारा निर्णय भी रिस्क भरा था। इससे पैसे कितने कमाए या कितने गंवाए ये सेकेण्डरी प्रश्न है लेकिन हकीकत यह है कि इससे हमारी पहचान में वृद्धि ही हुई है। इसीलिए आप भी अपने पास आए किसी भी अवसर को अपने दोनों हाथों से लपके। अगर पूरी मेहनत के बाद भी आप उसमें सफल नहीं हो पाए तो कोई बात नहीं आपकी मेहनत आपको बहुत कुछ सीखा जाएगी क्योंकि अनुभव किसी भी कार्य को स्वयं करने पर हासिल होता है, किनारे में बैठा व्यक्ति जब तक पानी में नहीं उतरेगा उसे तैरना नहीं आएगा भले ही किनारे में बैठे-बैठे उसने कितनों को तैरते देखा हो।

इसे भी पढ़े: प्रिंट मीडिया दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का फ्रेंचाइजी से होगा विस्तार


Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Trending Articles