![]() |
Logo Chhattisgarhi News |
दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गु्रप के द्वारा एक वेब न्यूज चैनल
छत्तीसगढ़ी न्यूजका प्रसारण अतिशीघ्र किया जाने वाला है उक्त संबंध में
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसग्रुप के मुख्य संपादक राजेश सिंह क्षत्री ने जानकारी दी कि वेब न्यूज चैनल
छत्तीसगढ़ी न्यूज में सभी खबरें छत्तीसगढ़ी बोली में डाली जाएगी वहीं खबरों का प्रसारण भी छत्तीसगढ़ी में ही किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ी न्यूजका लोगो आज जारी कर दिया गया है। अब शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के लोगों को छत्तीसगढ़ी बोली में खबरें पढऩे और देखने सुनने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ी न्यूजको जन जन तक पंहुचाने के लिए विकास खंड स्तर तक इसके लिए संवाददाताओं तथा विज्ञापन संग्रहकर्ताओं की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी वहीं संभागीय स्तर पर तथा जिला स्तर पर भी ब्यूरो बनाए जायेंगे।