Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

छत्तीसगढ़ी न्यूज का लोगो बनकर तैयार

$
0
0
Logo Chhattisgarhi News
दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गु्रप के द्वारा एक वेब न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ी न्यूजका प्रसारण अतिशीघ्र किया जाने वाला है उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसग्रुप के मुख्य संपादक राजेश सिंह क्षत्री ने जानकारी दी कि वेब न्यूज चैनल छत्तीसगढ़ी न्यूज में सभी खबरें छत्तीसगढ़ी बोली में डाली जाएगी वहीं खबरों  का प्रसारण भी छत्तीसगढ़ी में ही किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी न्यूजका लोगो आज जारी कर दिया गया है। अब शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के लोगों को छत्तीसगढ़ी बोली में खबरें पढऩे और देखने सुनने को मिलेगी। छत्तीसगढ़ी न्यूजको जन जन तक पंहुचाने के लिए विकास खंड स्तर तक इसके लिए संवाददाताओं तथा विज्ञापन संग्रहकर्ताओं की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी वहीं संभागीय स्तर पर तथा जिला स्तर पर भी ब्यूरो बनाए जायेंगे।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Trending Articles