![]() |
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017: श्री विजय राठौर |
67 वर्षीय श्री विजय राठौर जी का गीत संग्रह अंजुरी भर धूप, प्यासी लहरें, स्मृतियों के दीप, दिन उजालों के, कुछ आंसू कुछ फूल प्रकाशित हो चुके हैं वहीं नवगीत संग्रह दर्द की अंतकर्था एवं खंड काव्य वैदेही तथा गजल संग्रह मेरा और तुम्हारा चांद, जैसी दुनिया वैसा हूं, सजल संग्रह चांद पर घर बना कर देखेंगे, कविता संग्रह ऐसे समय में, इत्यादि के पहले, यह जो मेरा नहीं है, हमें एक ईश्वर चाहिए, मुक्तक संग्रह रोशनी है तो रोशनी बांटो प्रकाशित हो चुका है वहीं श्री विजय राठौर ने मेरा और तुम्हारा चांद का पंजाबी अनुवाद किया है। देश के सभी साहित्यिक पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होते रही है, वहीं आकाशवाणी के रायपुर, छतरपुर, बालाघाट, बिलासपुर से रचनाओं का प्रसारण होते रहा है। आपको देश भर में अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य शिरोमणी सम्मान 2017से श्री विजय राठौर को सम्मानित किया गया।