![]() |
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्वच्छता सेवा सम्मान 2017 : चांपा सेवा संस्थान |
चांपा सेवा संस्थान पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आया जब इसके 350 दिन पूर्ण होने पर संस्थान के जांबाजों ने स्वच्छता अभियान से प्रेरित हो बनारस जाकर कई दिनों तक गंगा घाट की सफाई की। हसदेव नदी के डोंगाघाट की सफाई के बाद हसदेव गंगा महाआरती की शुरूआत इनके ही प्रयासों का फल है। चांपा सेवा संस्थान के द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव, महा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, होली मिलन समारोह, आनंद मेला, एक शाम शहीदों के नाम, कोसमंदा स्वच्छता अभियान, जांजगीर स्वच्छता अभियान, कवर्धा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता संदेश मशाल रैली, नई दिल्ली स्वच्छता अभियान आदि कार्यो को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। चांपा सेवा संस्थान के संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा तथा अध्यक्ष मनोज मित्तल है वहीं वर्तमान में डेढ़ सौ से भी ज्यादा पुरूष और महिला इसके सदस्य हैं। संस्थान के द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक, चिकित्सा, पर्यावरण, यातायात जागरूकता, धर्म, स्वच्छता सहित कई क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया जाता है। ठंड बढ़ने के साथ ही सस्थान के सदस्य रेल्वे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोए हुएलोगों को बिना जगाए कंबल और गर्म कपड़े ओढ़ाकर वहां से चले आते हैं। चांपा सेवा संस्थान को स्वच्छता के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्वच्छता सेवा सम्मान 2017से सम्मानित किया गया।