जोगी कांग्रेस में हुए शामिल, बस्तर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
होली में मदमस्त रिपोर्टर/छत्तीसगढ़ एक्सप्रेसपहले बस्तर से बिदाई और उसके बाद सोशल मीडिया में किए कमेंट्स को लेकर मिले नोटिस से आहत आईजी एसआरपी कल्लूरी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सक्रिय राजनीति में कदम रखने की घोषणा कर दी है। श्री कल्लूरी बस्तर संभाग की किसी सीट से छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
राज्य के तेज तर्रार आईजी और कुछ दिनों पूर्व तक मुख्यमत्री डा.रमन सिंह के सबसे करीबी अफसरों में शुमार किए जाने वाले एसआरपी कल्लूरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इसके साथ ही उन्होंने सक्रिय राजनीति में उतरने की घोषणा भी कर दी है। इस्तीफा के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री कल्लूरी ने बताया कि सरकार द्वारा बस्तर से उनको हटाए जाने के तरीके तथा हालिया मिले नोटिस की वजह से वो अब आगे इस सरकार के साथ रहकर काम करने में अपने आपको असमर्थ पा रहे थे यही वजह रही कि उन्होंने अब बिना किसी जवाबदारी के कार्य करने के बजाय पद से इस्तीफा दिया जाना ही बेहतर समझा है वहीं वह बस्तर के लोगों के साथ हमेशा जुड़े रहेंगे जिसकी वजह से उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखने का फैसला कर लिया है तथा वो बस्तर संभाग को ही अपनी राजनीतिक कर्मभूमि बनायेंगे। भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर जोगी कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के हाल के फैसले की वजह से ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है जिसकी वजह से वो भाजपा में शामिल नहीं हो सकते थे वहीं पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ही उन पर सबसे ज्यादा आक्रामक तरीके से वार करते रहे हैं ऐसी स्थिति में उनके नेतृत्व में काम किया जाना भी उनके लिए संभव नहीं था ऐसी स्थिति में उन्होंने छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल होने का फैसला लिया। वो इसी पार्टी के बैनर तले बस्तर संभाग की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों अजीत जोगी ने कु़छ दिनों पूर्व ही बस्तर प्रवास के दौरान उनकी पार्टी के जीतने पर बस्तर संभाग से ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की थी इसे भी श्री कल्लूरी के जोगी कांग्रेस में शामिल होने की एक बड़ी वजह माना जा रहा है।