Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

ग्रामीण पत्रकारों के लिए बंपर दीपावली आफर

$
0
0
दीपावली खुशियों का त्यौहार है। माना जाता है कि दीपावली के अवसर पर घर में लक्ष्मी की बरसात होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले पत्रकारों को लगता है कि यह बरसात उनके अपने समाचार पत्र में शहर में बसने वाले पत्रकारों के घर पर ही होती है और लक्ष्मी उनके घर को छोड़ देती है। लेकिन अब ग्रामीण पत्रकार चाहे तो अपने घर पर भी लक्ष्मी की बरसात कर सकते हैं। 
आज व्यावसायिकता की दौड़ में एक पत्रकार को विज्ञापन भी करने होते हैं। ग्रामीण पत्रकारों की तो आजीविका का मुख्य साधन ही यह विज्ञापन ही होता है क्योंकि उनके समाचार पत्र उन्हें किसी भी प्रकार का मानदेय अथवा वेतन पत्रकारिता के एवज में नहीं देते। माना जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी विज्ञापन निकलता है वह पत्रकार के बैनर को देख के कम मिलता है और पत्रकार के व्यक्तिगत संबंधों के चलते ज्यादा मिलता है। ग्रामीण पत्रकार इन विज्ञापनों को लाने के लिए काफी मेहनत करता है और उसके एवज में उसे विज्ञापन की एक छोटी सी राशि लगभग पन्द्रह प्रतिशत तक कमीशन के रूप में मिलता है। ऐसे पत्रकार इस दीपावली में थोड़ा सा रिस्क ले और अपने विज्ञापन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के साथ साझा करे तो उनके घर में इस दीपावली लक्ष्मी की बरसात हो सकती है। ग्रामीण पत्रकार चाहे तो थोड़े से रिस्क से उन्हें 75 प्रतिशत तक की राशि उन्हें प्राप्त हो सकती है। इसके लिए ग्रामीण पत्रकार दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बहुत ही कम दामों में एडवांस देकर अपने पेज बुक करवा ले और फिर उन पेजों में जितने के चाहे विज्ञापन लगवाएं। ऐसा कर वो अपने द्वारा लाए गए कुल विज्ञापन का 75 प्रतिशत राशि स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। विज्ञापन का प्रकाशन होने के बाद आप उस पेज में छपे विज्ञापनों की जितनी-जितनी राशि का बिल चाहेंगे वह कंपनी आपको दे देगी जिससे कि आप अपने विज्ञापनदाताओं से उतनी राशि ले सकते हैं। विज्ञापन के प्रकाशन के बाद उसे आप तक पंहुचाने की जवाबदारी भी छत्त्तीसगढ़ एक्सप्रेस की रहेगी। दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Dainik Chhattisgarh Express) में पेज बुक करने के लिए संपादक से उनके मोबाईल नंबर 7489405373 पर संपर्क किया जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Latest Images

Trending Articles



Latest Images