हिन्दी मासिक पत्रिका ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के विकास में किए गए योगदान के लिए दिए जाने वाले महात्मा गांधी पंच परमेश्वर पुरस्कार की चर्चा मीडिया के संबंध में प्रमुख खबरों का प्रसारण करने वाले वेबसाईटों पर प्रारंभ हो गई है। इसी कड़ी में एक प्रमुख वेबसाईट मीडिया खबर में इस समाचार को 16 जून को प्रकाशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मीडिया खबर के एडिटर इन चीफ पुष्कर पुष्प है तथा पिछले पांच सालों से मीडिया जगत की प्रमुख हलचल को अपने वेबसाईट पर मीडिया खबर प्रकाशित करते रहता है। वह इंटरनेशनल एंवायरमेंट एंड वाइल्ट लाइफ फिल्म फेस्टिवल का आनलाइन पार्टनर रह चुका है तथा 27 जून को रीलिज हो रही हिन्दी फिल्म ‘‘नया पता’’ का आनलाईन पार्टनर भी है। अब तक इस खबर को पांच लोग शेयर कर चुके हैं तो वहीं इसे चार लाइक्स मिल चुके हैं। इस खबर को आनलाईन देखने के लिए क्लिक करें -
↧
mediakhabar me panch parmeshwar purshakar ki charcha - मीडिया खबर में पंच परमेश्वर पुरस्कार की चर्चा
↧