Quantcast
Channel: MUSKAN
Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

3 सौ रुपए की उजास बदल सकती है किस्मत, इनाम में मिल सकते हैं कार, स्कूटी, मोटर साइकिल, एसी सहित बहुत कुछ

$
0
0
रायपुर। सीजी एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा इस दिवाली मैगजीन साइज में 3 सौ प्लस पेज में विशेषांक उजासका प्रकाशन किया जा रहा है। सिर्फ 3 सौ रुपए का उजास बुक कर पाठक लकी ड्रा के माध्यम से कार, मोटर साइकिल, स्कूटी सहित लाखों के इनाम जीत सकते हैं। www.ujaas.inपर जाकर पाठक बड़ी आसानी से उजासकी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, वहीं अपने नजदीकी सी जी एक्सप्रेस संवाददाता के माध्यम से भी उजास की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग ऑफर दीवाली 27 सितम्बर तक है, वहीं
Ujaas
उजास की डिलीवरी दीवाली के बाद होगी। 25 सितम्बर को उजास का पहला लकी ड्रा निकाला जाएगा। जिसके बाद रोज लकी ड्रा निकाल इनाम दिए जाएंगे।

सी जी एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा इस इस दीवाली 3 सौ प्लस पेज में प्रकाशित होने वाली सिर्फ 300 रुपए की पुस्तक उजास के माध्यम से सैकड़ों पाठकों की किस्मत चमक सकती है तथा सिर्फ 3 सौ रुपए में उजास बुक कर पाठक कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित लाखों के इनाम जीत सकते हैं। उजास की वेबसाइट www.ujaas.inपर जाकर बडी आसानी से पाठक उजास की बुकिंग कर सकते हैं वहीं अपने नजदीकी सीजी एक्सप्रेस संवाददाता के माध्यम से भी उजास की बुकिंग की जा सकती है।

एक बार उजास बुक करने पर पाठक को तीन बार लकी ड्रा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 25 सितंबर से प्रतिदिन लकी ड्रा निकाल 5 लकी विनर को होम थियेटर अथवा ब्लू टूथ स्पीकर दिया जाएगा, वहीं हर सप्ताह एक लकी विनर को 32 इंच एलईडी कलर टीवी दिया जाएगा। बम्पर ड्रा में पाठकों को कार, मोटर साइकिल सहित लाखों के इनाम जीतने के अवसर होंगे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 199

Latest Images

Trending Articles



Latest Images