![]() |
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस खेल साधक सम्मान 2017: श्री संतोष बंजारे |
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसाहीनाला में शिक्षक पंचायत के पद पर पदस्थ संतोष कुमार बंजारे राष्ट्रीय स्तर के विकलांग तैराक है एवं छत्तीसगढ़ को कयाक्रिग केईनोइनिन में कांस्य पदक दिला चुके हैं। जिला दिव्यांग तैराकी संघ का गठन कर जिले के समस्त दिव्यांगों को तैराकी प्रतियोेगिता का आयोजन कर जिला से राज्य, राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक खेल के क्षेत्र में तैयार करते हैं एवं शिक्षा में बढ़ावा देते हैं वहीं ग्रीष्मकालीन खेल शिविर का आयोजन कर सामान्य एवं दिव्यांगों को खेल का प्रशिक्षण देते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा श्री संतोष बंजारे को
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस खेल साधक पुरस्कार 2017से सम्मानित किया गया।