![]() |
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017: श्री राजकिशोर धिरही |
अकलतरा ब्लाक के शासकीय हाईस्कूल पड़रिया में व्याख्याता पंचायत के पद पर पदस्थ श्री राजकिशोर धिरही को शिक्षा के क्षेत्र में अनुसूचित जाति विकास परिषद धमतरी की ओर से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। प्राचीन सिक्कों और डाक टिकटों का संग्रहण करने के शौकिन श्री राजकिशोर धिरही को समाजसेवा के साथ-साथ कविताएं लिखने एवं खेल में भी विशेष रूचि है। लोकहित में श्री राजकिशोर धिरही ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में मृत्यु उपरांत शरीर दान किए जाने का घोषणा पत्र भरा है तथा इस हेतु अपनी पत्नी श्रीमती सोनिया धिरही को अधिकृत किया है। समाज हित में देहदान की शपथ लेने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की ओर से श्री राजकिशोर धिरही को
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दधीचि सम्मान 2017प्रदान किया गया।