![]() |
Dainik Chhattisgarh Express |
01सितम्बर2015 को हुई शुरुवात,
जांजगीर के पावन भूमि पर
मिला सबका सहयोग सांथ।
दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
के पीछे संघर्षों की कहानी
कुछ कर गुजरने राजेश सिंह क्षत्री ने
जब हिम्मत कर के ठानी।
राजेश का जन्म पिता मनहरण सिंह
माता कुसुम क्षेत्र तखतपुर में,
ग्राम बहुरता में 06फरवरी
1975 जिला बिलासपुर में।
कड़ी मेहनत किया और
खून पसीना बहाया दुनिया देखकर,
जीवन जीने गुर सीखा
बाजार बाजार में बीड़ी बेचकर।
स्नाकोत्तर की डिग्री ली राजेश
सिंह ने विषय इतिहास में,
स्नातक लॉ में किया विधि का ज्ञान
अधिवक्ता बनने के आस में।
न्यायालय में जज के सामने
किया आपने तो खूब बहस,
सलाम करते आपको तारीफे
काबिल रहा आपका साहस।
क्या ठण्ड क्या बरसात मेहनत
किया आपने नवतपे की धुप में,
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ
अखबार से जुड़े हाकर के रूप में।
1997-98 में दिखाया राजेश सिंह क्षत्री
ने साहस आगे बढ़ कर अदम
देशबन्धु हाइवे चैनल में
पत्रकारिता में विधिवत रखा कदम।
हरिभूमि,आधीरात का रिपोर्टर,
सहारा समय में स्ट्रिंगर,
उड़ान भरते रहें राजेश सिंह क्षत्री
अनुभव समेट समेट कर।
आपकी जीवन संगनी यशवंत रानी,
पुत्र हर्ष पुत्री मुस्कान,
दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की
नींव रख कार्य किया महान।
दैनिक छत्तीसगढ़ स्थापना
दिवस की देते हम बधाई,
कलम चलाते रहें और लिखते रहें
चिर काल तक सच्चाई।